खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

खैरागढ़, 8 फरवरी। नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गडई जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। यह परीक्षा 9 फरवरी रविवार को पूर्वाहन 10 से 12 बजे एवं अपरान्ह 3 से 5 बजे तक दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा हेतु जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, प्रथम परीक्षा केन्द्र 2901 रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ होगा। जिसमें 450 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे तथा द्वितीय परीक्षा केन्द्र 2902 पीएमश्री पदुम लाल पुन्ना लाल बख्शी शासकीय आदर्श हिन्दी/अंग्रजी मीडियम स्कूल खैरागढ़ में 459 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि परीक्षा की आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
साथ ही 5 फरवरी 2025 को दोनों परीक्षा केन्द्रों में वीक्षकों को परीक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान नोडल अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू, प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर अविनाश ठाकुर, सहायक नोडल अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार साखरे उपस्थित थे। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र लाने, ओएमआर सीट भरने की जानकारी एवं अन्य आयोग द्वारा जारी निर्देशो को विस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण में केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्याक्ष एवं परीक्षा सम्मिलित हो रहे वीक्षक उपस्थित थे।