खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुडक़र छत्तीसगढ़ के लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड का वितरण किया और संवाद भी किया। कार्यक्रम में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड का वितरण किया गया।
राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में आयोजित स्वामित्व योजना के सम्पत्ति कार्ड का वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। श्री सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत के लिये एक परिवर्तनकारी पहल है।
ग्रामीण भारत में आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना, इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके तहत गांवों में बसे हुए घरों के मालिकों को स्वामित्व अधिकार प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत सर्वेक्षण के लिए नवीनतम ड्रोन तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। यह योजना संपत्तियों के मुद्रीकरण, बैंकों से कर्ज लेने में सहूलियत, संपत्ति से जुड़े विवादों को कम करने, ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति और संपत्ति कर का बेहतर आकलन करने और गांव स्तर की समग्र योजना बनाने में मदद करती है। उन्होंने लाभार्थी कार्ड धारकों को बधाई भी दिया।
कार्यक्रम को अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम के दौरान केसीजी जिले के नवनियुक्त जिला पंचायत सीईओ प्रेमकुमार पटेल ने प्रतिवेदन पेश करते हुए स्वामित्व योजना की रूपरेखा को विस्तार से बताया व जिले में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू, सांसद प्रतिनिधि बिशेषर साहू, गोरेलाल वर्मा, जनपद सदस्य शैलेन्द्र मिश्रा, लखन साहू, अरुणा बनाफर, हिमांचल राजपूत, अनूप वर्मा, तोपसिंग राजपूत एसडीएम टँकेश्वर प्रसाद साहू, जनपद पंचायत सीईओ नारायण बंजारा, एपीओ प्रकाश तारम, तहसीलदार मोहन झारिया, कार्यक्रम अधिकारी उपेंद्र वर्मा, बैदनाथ वर्मा, सहित कर्मचारी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।


