खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16 जनवरी। दुर्ग संभाग आयुक्त सत्य नारायण राठौर और कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा द्वारा बुधवार दोपहर को खैरागढ़ विकासखंड के बाजार अतरिया स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आयुक्त श्री राठौर ने शाला निरीक्षण के दौरान बच्चों से चर्चा की। जब आयुक्त महोदय स्कूल में पहुंचे तब बच्चे परिसर में टहल रहे थे। वहीं स्कूल का समय हो जाने के बावजूद शिक्षक नहीं पहुंचे थे। जिसे लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की।
उन्होंने नदारद मिले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राचार्य को स्कूल में अनुशासन बनाएं रखने की कड़ी हिदायत दी। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और अनुशासित होकर पढ़ाई करने के लिए निरंतर प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्कूल में बच्चे और शिक्षकों की उपस्थिति की जानकारी पंजियों में देखी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू मौजूद थे।
स्कूल के 6 शिक्षकों जारी हुआ नोटिस
कमिश्नर दुर्ग संभाग सत्यानाराण राठौर एवं कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में नदारद मिले 6 स्कूली शिक्षकों को कारण बाताओं नोटिस जारी हुआ है। नोटिस जारी होने वाले शिक्षकों में व्याख्याता रामप्रकाश सेन, व्याख्याता उमा टेम्बुरकर, व्याख्याता हीरासिंह टेम्बरकर, व्याख्याता मंजू कोसरे, व्यायाग शिक्षिका अनिता सिंह एवं सहायक ग्रेड-03 खोमेश्वर दास बघेल शामिल है।


