खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व के तहत चल रहे संगठनात्मक चुनाव के तहत प्रदेश भाजपा संगठन ने लगभग छत्तीसगढ़ में आखिरकार बीजेपी संगठन के लगभग सभी जिलों के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इसको लेकर पिछले दिनों दिल्ली में बैठक आयोजित की गई थी। जहां बंद लिफाफे में हर जिले से तीन दावेदारों के नाम भेजे गए थे। दिल्ली में बीजेपी हाई कमान की बैठक में मंथन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश के बीजेपी जिलाध्यक्षों की बंद लिफाफे में नाम तय कर दिल्ली से भेज दिए गए हैं। अब संगठन द्वारा नियुक्त चुनाव पर्वेक्षक चुनाव अधिकारी हर जिले व में जाकर जिलाध्यक्ष को उनको मिलने वाली नई जिम्मेदारी के बारे में सूचना देकर लिफाफा खोल रहे हैं।
केसीजी जिले की बात करें तो भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता डॉ बिशेषर साहू के नाम पर संगठन ने अंतिम मुहर लगा दी है श्री साहू के जिलाध्यक्ष बनने से केसीजी जिले से उनके सभी शुभचिंतको द्वारा बधाई दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू सहित पूर्व जिलाध्यक्ष घम्मन साहू सहित भाजपाई राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह के निवास पहुँचे जहां श्री सिंह ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ बिशेषर साहू को फूलमाला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दिया साथ ही कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है, जहां साधारण कार्यकर्ता बूथ से लेकर उच्चतम पद तक पहुंचकर स्थापित हो सकता है, उन्होंने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओ को पार्टी के विस्तार के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना है व पार्टी के विचारधारा व रीति नीति के अनुसार निष्ठावान होकर सतत कार्य करते रहना है।


