खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
मुख्यमंत्री कन्या विवाह के लिए पंजीयन शुरू
10-Jan-2025 3:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जनवरी। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना छुईखदान अंतर्गत सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है। इसके लिए पात्र वर—वधु इस योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 30 जनवरी तक नजदीकी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षक/ग्राम पंचायत या महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहीं अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा। आवेदन प्राप्त होने के पश्चात उसका सत्यापन कर पात्र जोड़ों को विवाह स्थल और तिथि की जानकारी दी गई। परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे ने बताया कि इस योजना के तहत सामूहिक विवाह करने पर 35 हजार रूपये नकद कन्या के खाते में दिए जाते है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


