खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया बीट
16-Dec-2024 2:50 PM
पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए बनाया बीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 16 दिसंबर।
थाना खैरागढ़ जिला के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये बीट प्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है। त्वरित सूचना समय पर सार्थक कार्रवाई हेतु प्रत्येक बीट मे बीट प्रभारी बीट आरक्षक के मोबाइल नंबर अंकित कराए जा रहे हैं।

इस सार्थक अभियान के तहत थाना क्षेत्र मे बेहतर पुलिसिंग अपराधों पर प्रभावी रोकथाम विजिबल पुलिसिंग त्वरित सूचना सार्थक कार्रवाई के लिये बीट प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है इसी क्रम मे थाना क्षेत्र के प्रत्येक बीट मे जंहा आमजन की सहज उपस्थिति रहती है उन स्थानों पर संबंधित बीट प्रभारियो एवं बीट आरक्षकों के नाम एवं मोबाईल नंबर को दीवालों पर अंकित कराए जा रहे है जिससे आमजन को पुलिस के साथ संवाद करने मे कोई दिक्कत न हो।

थाना खैरागढ़ द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में नई पहल की है पुलिस बीट प्रणाली से महिला पुलिस अधिकारियों एवं सिपाहियों को जोड़ते हुए महिला बीट बनाई गई है महिला बीट में महिला अधिकारी महिला आरक्षक बीट में जाकर महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को सुलझाएंगी साथ ही उन्हें अभिव्यक्ति एप्प साइबर जागरूकता घरेलू हिंसा पर कानुनी प्रावधान अन्य शासन एवम पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के प्रति जागरूक भी करेंगी। 

नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन की सार्थकता हेतु खैरागढ़ पुलिस का सतत प्रयास जारी है महिला बीट प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ बीट के गांवों में निरंतर भ्रमणशील रहेंगी। ग्रामो में जाकर महिलाओं के घरेलू विवाद, उत्पीडऩ जैसी समस्याएं सुनकर उनके निराकरण का प्रयास करेंगी। इसके लिए वह ग्राम सरपंच व गांव के संभ्रांत लोगों का सहयोग भी लेंगी। अगर समस्या नहीं सुलझ पाती तो थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से हल करना सुनिश्चित करेगी साथ ही महिला महिलाओं, युवतियों व छात्राओं को अभिव्यक्ति एप्प डायल 112, साइबर हेल्पलाईन नंबर 1930 जैसी पुलिस सेवाओं की जानकारी भी देंगी।
 


अन्य पोस्ट