खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कलश यात्रा के साथ गायत्री यज्ञ शुरू
09-Dec-2024 3:00 PM
कलश यात्रा के साथ गायत्री यज्ञ शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 9 दिसंबर। नगर में रविवार से आयोजित 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। स्थानी फतेह मैदान में 8 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाले गायत्री यज्ञ के कलश यात्रा में शहर, ग्रामीण समेत अन्य राज्य से आए हुए गायत्री परिवार के भक्त शामिल हुए। संगीत मय कलश यात्रा रियासत कालीन मां दंतेश्वरी मंदिर रूख्डस्वामी मंदिर होते हुए पिपरिया नदी पहुंची। जल भरकर श्रद्धालु अस्पताल चौक, गोल बाजार, बक्शी मार्ग, इतवारी बाजार, तुरकारी पारा, पुराना बस स्टैंड व जय स्तंभ चौक होते हुए फतेह मैदान वापस पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान सांसद संतोष पांडे ए विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

 गायत्री यज्ञ का विधिवत प्रारंभ सोमवार से शुरू हुआ, जिसमें हरिद्वार शांतिकुंज से पधारे 21 आचार्यों की टोली यज्ञ कर रहे हैं। राजा फतेह सिंह खेल मैदान में साज सज्जा के साथ निर्मित पंडाल में 51 हवन कुंड का निर्माण किया है, जिसमें कोई भी भक्त यज्ञ में शामिल हो सकता है। एक कुंड में 11 से 14 जोड़ी हवन करेंगे।


अन्य पोस्ट