खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 दिसंबर। राज्य सरकार की मंशानुसार राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत बढ़ईटोला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर में हुआ। जिसमें विभिन्न विधाए जैसे-सामूहिक लोक नृत्य, सामूहिक लोक गीत, व्यक्तिगत लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तत्कालिक भाषण, कविता, आदि विधाओं में 15 से 29 आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें व्यक्तिगत लोकनृत्य में हर्ष चंद्राकर, सामूहिक लोकनृत्य में परमानंद एवं साथी प्रथम स्थान, व्यक्तिगत लोकगीत में ईशा बंघेल (पंडवानी) प्रथम स्थान, सामुहिक लोकगीत में सौम्या एवं साथी प्रथम स्थान पर रही।
इसी प्रकार कहानी लेखन में मनीष यदु, चित्रकला में भोजराम वर्मा प्रथम स्थान, वंदना वर्मा द्वितीय स्थान, तत्कालिक भाषण में तामेश्वरी प्रथम स्थान, मनीषा यदु द्वितीय स्थान, कविता लेखन में समीरचंद प्रथम एवं रामेश्वरी पाल द्वितीय स्थान पर रही।
जिला अध्यक्ष घम्मन साहू , विप्लव साहू सभापति जिला पंचायत राजनांदगांव ने कहा कि खेल सभी के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इससे तन और मन दोनों स्वास्थ्य रहता है। कार्यकम समापन पर मुरली वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत, शैलेन्द्र मिश्रा सभापति, पारखदास कोसरे सभापति, हिमाचल सिंह राजपुत सभापति, गणेशराम वर्मा, विश्राम वर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में निर्णायक दल विनिता सिंह, लोमेश साहू, केसी केहरी, बैद्वनाथ वर्मा, गोपाल साहू को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बैद्यनाथ वर्मा एवं आभार प्रदर्शन सतीश देशलहरे अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं तथा ग्रामवासी मौजूद थे।