खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 दिसंबर। विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़ के विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के द्वारा नगरी प्रशासन विभाग के सचिव को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा सौंप कार्रवाई की मांग करने के बाद विधायक ने शनिवार को नगर के सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण व व्यवस्था देखी। शौचालयों की बढ़ाहल स्थिति देखकर नाराज विधायक ने सीएमओ को लोगों के सामने जमकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि कमीशन खोरी छोडक़र आम जनता के हित को लेकर कुछ अच्छे काम करो। दीपावली के समय निकले स्वच्छता श्रृंगार के एक मुस्त 10 लाख में से 3लाख अध्यक्ष को देने और 2 लाख खुद रखने की बात को सार्वजनिक रूप से सीएमओ से पूछा और कहां की इस स्वीकारोक्ति का वीडियो उनके पास सुरक्षित है कहो तो दिखा देता हूं। आम जनता के सामने सवाल से निरुत्तर सीएमओ बगले झांकते नजर आए और लेनदेन की बात को सिरी से नकारते हुए यही कहा कि आजकल वीडियो एडिट हो रहा है। इस दौरान इतवारी बाजार में शौचालय का उपयोग करने वालों ने विधायक यशोदा से गंदगी को लेकर शिकायत करते हुए कहा कि साफ सफाई नहीं होती है मौके पर केयरटेकर फागूराम को बुलाने के बाद पर सीएमओ के साथ स्वच्छता निरीक्षक पहले बहाने बाजी करने के बाद चुप हो गया। साफ सफाई और केयरटेकर होने की बात पर सीएमओ पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सुबह एक बार सेट की सफाई करते हैं यहां कभी भी केयरटेकर को नहीं रखा गया है। विधायक यशोदा वर्मा ने अमलीपाड़ा इतवारी बाजार पुराने थाने के सामने शिव मंदिर रोड के सार्वजनिक शौचालयों का भी निरीक्षण किया।
बदहाली से नाराज विधायक ने कहा की व्यवस्था नहीं सुधरी तो इस मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा थाने के पास सार्वजनिक शौचालय में ताला लगा हुआ रहता था और वहां का शौचालय किसी एक व्यक्ति विशेष के कब्जे में है जिससे आसपास के लोगों को और फतेह मैदान में कार्यक्रम आयोजन के दौरान शौचालय के बंद होने से काफी दिक्कतें होती हैं।
विधायक द्वारा नगर के शौचालयों का निरीक्षण करने के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नीलांबर वर्मा, भीकमचांद, दीपक देवांगन, नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, शत्रुघन धृतलहरें ,सुमन दयाराम पटेल, सोनू राम ढीमर, रविंद्र सिंह, पूरन सारथी ,भरत चंद्राकर, डॉ। अरुण भारद्वाज, दिलीप लहरे, मनोहर सेन, अनुभव चंद्राकर ,राधे पटेल, सूर्यकांत सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।