खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
अवैध रेत परिवहन, 3 वाहन जब्त
24-Oct-2024 2:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खैरागढ़, 24 अक्टूबर। कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार अवैध रेत खनन और परिवहन पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। खैरागढ़ और छुईखदान थाना क्षेत्रों में रेत का अवैध परिवहन करते हुए तीन वाहनों को जब्त किया गया है। जिसमें खैरागढ़ के बाजार अतरिया निवासी वाहन मालिक देवेन्द्र साहू का वाहन रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया और बाजार अतरिया के तरुण पाल का वाहन भी रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। दोनों वाहनों को खैरागढ़ थाना के सुपूर्द कर दिया गया है। इसी तरह छुईखदान थाना क्षेत्र में मनीष चन्द्राकर का वाहन अवैध रेत परिवहन में लिप्त पाया गया। जिस खनिज विभाग ने नियमत: कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त कर छुईखदान थाना को सुपूर्द कर दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे