खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नकली शराब मामले में 3 और गिरफ्तार
20-Sep-2024 2:51 PM
नकली शराब मामले में 3 और गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 20 सितंबर।
जिला पुलिस द्वारा पिछले दिनों नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था, जिसके बाद उस गिरोह से जुड़े सभी आरोपियों पर कार्रवाई कर गिरोह के अंतिम छोर तक पहुंचने की कोशिश लगातार पुलिस द्वारा की जा रही है।

इसी क्रम में जहा पिछले दिनों पूरे मामले में लाखों रुपए की जब्ती के साथ साथ ही 12 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया था, तो वहीं आज इस मामले में 3 अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मिर्जा इन्कलाब, नर्मदा गंदेजीवन लाल टंडन और सुभान बेग उर्फ छोटू ने नकली शराब खपाने का काम करते थे।

पूरे मामले का खुलासा एसपी त्रिलोक बंसल ने किया और बताया कि अब तक इस नकली शराब बनाने के मामले में कुल 15 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ साथ ही 17 लाख की मशरुका भी जब्त की गई है। वहीं इस पूरे मामले में एक अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट