खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

साइकिल मिलने से छात्राओं की राह हुई आसान
16-Sep-2024 2:49 PM
साइकिल मिलने से छात्राओं की राह हुई आसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

खैरागढ़, 16 सितंबर। ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शासकीय आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जालबांधा में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने नवमी की 105 छात्राओं को साइकिल वितरण कर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ के में शासन द्वारा नई-नई योजनाएं ला रही हैं। इससे छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। जहां उनका उत्तीर्ण प्रतिशत और उत्तीर्ण अंक दोनों में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्राएं सुरक्षित वातावरण में आत्मविश्वास से भरे हुए आ रही हैं, यह सब छत्तीसगढ़ शासन की योजना का सुखद परिणाम है। कारण पढ़ाई से वंचित नहीं हो रही जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू छात्राओ को स्कूल आने जाने में सहूलियत मिलेगी व दूर दराज से बहुत ही कारगर साबित हो रही है। इस दौरान सरपंच दिनदयाल सिन्हा, शाला विकास समिति अध्यक्ष गोपाल वर्मा जयप्रकाश साहु रिखबचंद जैन दुलेश्वर यादव अध्यक्ष युवा मोर्चा चन्द्रकुमार यादव हेमन्त देशमुख राजेन्द्र वर्मा प्रमोद भगत नीलकंठ बंजारे कैलाश सिन्हा सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट