खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कुलपति व कलेक्टर ने किया नवीन महिला छात्रावास का निरीक्षण
15-Sep-2024 5:02 PM
कुलपति व कलेक्टर ने किया नवीन महिला छात्रावास का निरीक्षण

खैरागढ़,15 सितंबर।  कुलपति  सत्यनारायण राठौर ने इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के नवीन महिला छात्रावास का  निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर  चन्द्रकांत वर्मा एवं सहायक कुलसचिव  राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में लगभग सभी आवश्यक सुविधाएं मिल गई है जिससे उन्हें अब कोई परेशानी नहीं है।  छात्रावास के बाहर जल्द सीसी रोड बनवाने, छात्राओं के खेलने के लिये मैदान बनवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महिला गार्ड उपलब्ध कराने तथा सुरक्षा के दृश्टि से बाउंड्री निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। 
छात्राओं द्वारा महिला छात्रावास में तेजी से सुविधाएं उपलब्ध कराने पर कुलपति महोदय को धन्यवाद दिया गया। 
 


अन्य पोस्ट