खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में दी जानकारी
10-Aug-2024 2:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खैरागढ़ , 10 अगस्त। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम एवं तकनीकी सहयोगी संस्था ब्लुमबग परियोजना अंतर्गत बाफना भवन खैरागढ़ में एक दिवसीय अंतरविभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तंबाकू के नशे से होने वाले हानिकारक प्रभाव और तंबाकू उत्पादों से होने वाले विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गणेश दास वैष्णव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, डॉ. अनम फातिमा और डॉ. विद्या उपस्थित रहे। कार्यक्रम में तंबाकू की लत को छोडऩे के तरीकों और कोटपा अधिनियम 2003 के प्रमुख धाराओं के बारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना और तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


