खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
02-Aug-2024 2:25 PM
परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी अभाविप ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 2 अगस्त।
इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम में भारी कमियों का मामला प्रकाश में आया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कुछ विद्यार्थियों जिन्हें उत्तीर्ण घोषित किया गया था वे जब अंकसूची लेने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वे अनुत्तीर्ण है। 

घोषणा से परेशान इंदिरा कला संगीत विवि के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ विश्वविद्यालय परिसर पहुंचे जहां कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। वहीं कुछ विद्यार्थियों के अंकसूची में पूर्णांक का गड़बड़ी है। 

कुलपति के नाम कुलसचिव प्रेमकुमार पटेल को सौंपे ज्ञापन मे अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन भगत, नगर सहमंत्री महेश पटेल, जितेश बिसेन, राजहंस वर्मा, मनीष पटेल, रितिक कंडरा, मयंक प्रजापति, चित्रसेन साहू, अनमोल सिंह, आशीष वर्मा, हर्ष वर्मा, विनय साहू, श्याम यादव, पीयूष यदु, अपूर्व बक्शी, सूर्यकांत वर्मा, विजय चंदेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि बीते दिनों संगीत विवि के कला संकाय मे अध्ययनरत एमए के सभी बारह विद्यार्थियों को घोषित परीक्षा परिणाम में पास बताया गया। और लिखित जानकारी अंक सहित उन्हें दी गई, लेकिन अंकसूची लेने जाने पर बताया गया कि बारह में से चार अनुत्तीर्ण हो गए है। अभाविप ने मामले में गंभीरता से ध्यान देकर स्टुडेंट्स के भविष्य का ध्यान रखते हुए कारवाई की मांग की है। परीक्षा परिणाम में त्रुटि सुधार की मांग करते हुए उन्होंने कुलसचिव से छात्रहित को देखते हुए न्याय करने कहा है।
 


अन्य पोस्ट