खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़,1अगस्त। अनुविभागीय अधिकारी विद्युत एवं यांत्रिकी वीरेन्द्र कुमार शर्मा और उप पंजीयक शैलेन्द्र दानी के सेवानिवृत होने पर बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में भावभीनी विदाई दी गई।
इस दौरान जिला प्रशासन परिवार की ओर से कलेक्टर वर्मा ने सेवानिवृत दोनों अधिकारी को माला पहनाकर शाल एवं श्रीफल भेंट कर विदाई दी। साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान शैलेन्द्र दानी की माता आरती दानी और उनकी पत्नी नीलिमा दानी भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने कहा कि शासकीय सेवा से ओपचारिक रूप से निर्धारित समय अवधि में विदा होना पड़ता है। शर्मा एवं दानी ने व्यक्तित्व एवं काबिलियत से शासकीय सेवा में लम्बा सफर तय किया है। इन्होंने अपनी गुणात्मक कार्यशैली से बेहतर कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। साथ ही उन्होंने उनके सुखमय एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इसके अलावा सेवानिवृत हुए शर्मा एवं दानी ने जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संक्षिप्त में अपने कार्यानुभव साझा किए।
इस दौरान जिला अधिकारियों ने भी उन्हें सेवानिवृत होने पर शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टरद्वय सुरेंद्र कुमार ठाकुर एवं सुमन राज, खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू, छुईखदान एसडीएम रेणुका रात्रे, सीएमओ खैरागढ़ प्रमोद कुमार शुक्ला सहित अन्य जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


