खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
सेवानिवृत्त होने पर उप निरीक्षक की दी गई विदाई
01-Aug-2024 2:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खैरागढ़, 1 अगस्त। पुलिस विभाग में लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए सहायक उप निरीक्षक हिम्मत यादव को विदाई दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय,उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप येरेवार तथा रक्षित निरीक्षक के.देव राजू एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिम्मत यादव की सेवा- काल की काफी सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं सहित पुष्प गुच्छ प्रदान किया। सहायक उप निरीक्षक हिम्मत सिंह यादव वर्ष 1983 में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर जिला-जगदलपुर में भर्ती होकर राजनांदगांव, क्राइम ब्रांच, यातायात एवं केसीजी थाना ठेलकाडीह में सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए इस तय किया जो अत्यंत सराहनीय है।
इस अवसर पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने अपने अनुभव को साझा किए ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


