खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कुलपति के पद संभालते ही विवि के कामकाज में आई कसावट
26-Jul-2024 2:38 PM
कुलपति के पद संभालते ही विवि के कामकाज में आई कसावट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 26 जुलाई।
दुर्ग संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति का कमान संभालते ही विवि के प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि इस बार छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जुलाई माह में सभी परीक्षा परिणामों को जारी कर दिया गया है। सत्र 2023-24 में आयोजित डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की समस्त परीक्षाओं का परिणाम 22 जुलाई 2024 तक घोषित किया जा चुका है, जबकि बीते सत्र 2022-23 में आयोजित डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की समस्त परीक्षाओं का परिणाम 7 दिसम्बर 2023 तक घोषित किया गया था। 

परिणाम देरी से जारी होने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में कुल 97 प्रकार की विभिन्न ललित कलाओं से संबंधित विषय जैसे संगीत, नृत्य, लोक संगीत, थियेटर, चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक्स, क्राफ्ट एण्ड डिजाईन इत्यादि परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये गये हैं। विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के अतिरिक्त छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों से 17 सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं 54 परीक्षा केन्द्रों के कुल 13000 विद्यार्थीगण परीक्षा में शामिल हुए थे।

 


अन्य पोस्ट