खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

आईटीआई बढ़ईटोला में अप्रेंटिसशिप मेला कल
07-Jul-2024 4:53 PM
आईटीआई बढ़ईटोला में अप्रेंटिसशिप मेला कल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 7 जुलाई।
भारत सरकार की शिक्षुता प्रशिक्षण अधिनियम 1961 के अंतर्गत नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम स्कीम  एन ए पी एस  के तहत 8 जुलाई को प्रात: 9 बजे से प्राइम मिनिस्टर नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन  मेला (पी एम एन ए एम) का आयोजन कार्यालय  शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खैरागढ़ (बढ़ईटोला) किया जा रहा है। 

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (बढ़ईटोला) के प्राचार्य  ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला में विभिन्न प्रतिष्ठानों को अप्रेंटिसशिप / प्लेसमेंट हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने समस्त शासकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने समस्त शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ उक्त मेला में सम्मिलित होकर अवसर का लाभ प्राप्त करने कहा है।


अन्य पोस्ट