खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

स्काउट गाइड के सहयोग से मतदाता समझे सी विजिल एप ए को
23-Apr-2024 2:55 PM
स्काउट गाइड के सहयोग से मतदाता समझे सी विजिल एप ए को

खैरागढ़, 23 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा निर्देशानुसार तथा अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, स्वीप नोडल लालजी द्विवेदी के मार्गदर्शन में सी विजिल एप के संबंध में भारत स्काउट गाइड जिला संघ खैरागढ़ के नेतृत्व में आत्मानंद विद्यालय के स्काउट गाइड ने सिजिल एप के संबंध में ऑनलाइन शिकायत की आम मतदाताओं को अवगत कराया।

इस एप्लीकेशन का उपयोग कर रैली, सभा आदि की अनुमति के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है , यह ऐप एंड्राइड मोबाइल से डाउनलोड किया जा सकता है। नागरिकों का अधिकार क्या है। आचार संहिता की उलंघन के मामले में नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने व शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सी विजिल एप एप्लीकेशन को और भी सशक्त बनाया गया है। अब लोग आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत लाइव फोटोग्राफ, वीडियो के साथ-साथ ऑडियो क्लिप के माध्यम से भी कर सकते हैं। यदि कोई नागरिक राज्य में आचार संहिता उल्लंघन होते देखा है। तो घटना स्थल की एक फोटो या 2 मिनट की वीडियो या ऑडियो क्लिप बनाकर एप्लीकेशन के माध्यम से शिकायत कर सकता है।

शिकायत गुप्त रूप से भी की जा सकती है। या एप में पंजीकृत होकर भी की जा सकती है। पंजीकृत उपयोगकर्ता के रूप में शिकायत करने पर उपयोगकर्ता को शिकायत निराकरण के पश्चात इसकी सूचना भी दी जाएगी। यह एप्लीकेशन आम नागरिकों के लिए दोनों पर एंड्रॉयड/एल ओ एस पर भी उपलब्ध है। सामान्य मामलों में शिकायत पर कार्रवाई 100 मिनट के भीतर पूरी तरह शिकायतकर्ता को इसकी सूचना दी जाएगी। सी विजिल एप जागरूकता अभियान में बालक सेजेस विद्यालय खैरागढ़ के प्राचार्य रोशन लाल वर्मा, सुनील गुनी, गाइडर नीलू सिंह, स्वीप सहायक नोडल कृष्ण कुमार वर्मा एवं कन्या सेजेस खैरागढ़ एवं बालक सेजेस के स्काउट गाइड शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट