खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 21 मार्च। पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल आईपीएस के निर्देश पर होली पर्व के अवसर जिला केसीजी में थाना खैरागढ़ परिसर में शांति समिति का बैठक लिया गया। होली का पर्व सुरक्षा व्यवस्था एवं घटित घटनाओ को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में अनुविभागयी अधिकारी राजस्व टाकेश्वर साहू, नगर पालिका सीएमओ प्रमोद शुक्ला, सिविल अस्पताल बीएमओ डॉ. बिसेन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री लालचंद मोहले, उपुअ सुश्री प्रतिभा लहरें, शहर के वरिष्ठ नागिरिको की उपस्थित में शंाति समिति का बैठक लिया गया, जिसमें होली पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के विषय में चर्चा किया गया है।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले थाना प्रभारी प्रतिभा लहरे एवं पत्रकारों की उपस्थिति में शांति समिति का बैठक आयोजन किया तथा चौक चौराहा में लगे रंग-गुलाल के दुकानदारों को व्यवस्थित तरिके से दुकान लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने का समझाईश दिया गया। किसी प्रकार के घटना घटित होने पर तत्काल सूचित करने के लिए थाना प्रभारी प्रतिभा लहरे द्वारा मोबाईल नंबर भी उपलब्ध कराये गये।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार के मुखौटो का लगाने व बिक्री न करने को समझाईश दिये गये संज्ञेय वारदातो से बचने और सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए शराब सेवन न करना, ज्वलनशील पदार्थो का प्रयोग न करने एवं बेवजह हुड़दंग न करने तथा किसी के उपर जबरदस्ती रंग न लगाने को समझाईश दिया गया है। होली और शब-ए-बरात को लेकर पुलिस की व्यवस्था दुरूस्त रहेगी। होली पर्व में शांति सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पेट्रोलिंग गाडियां गश्त पर रहेगीं इसके साथ ही जिला केसीजी के सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुख्य चौक चौराहों में जवान तैनात किया गया है। होली का पर्व हुडदंग करने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। वही सीसीटीवी कैमरों से भी लोगों पर नजर रखीं जायगी। होली का पर्व हर साल के अपेक्षा हटकर मनाने को कहा गया क्योंकि लोकसभा चुनाव के चलते आचार्य संहिता का पालन किया जाना है।


