खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
यातायात नियमों का पालन करने अपील
01-Feb-2024 9:51 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खैरागढ़, 1 फरवरी। थाना खैरागढ़ द्वारा बाजार अतरिया में सडक़ सुरक्षा महा सप्ताह शिविर लगाया गया, जिसमें थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा आर.टी.ओ. एजेंटों को लाइसेंस बनाने में लागत से आधे खर्चे पर 47 ड्रायविंग लायसेंस फार्म जमा करवाया गया है। तथा 19 वाहनों का बीमा कराया गया है।
वाहनों के नंबर प्लेट में कमी पाये जाने पर शिविर में स्पॉट पर ही दुरुस्त किया जा रहा है। बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट लगाने की अपील कर हेलमेट लगाने से होने वाले फायदे व न लगाने से होने वाली हानि की जानकारी दी गई। रोड में खतरनाक तरीके से बस खड़ी करने वाले बस के विरूद्ध धारा 184 एम व्ही एक्ट के तहत समन शुल्क 2000 वसूला गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


