खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
वनांचल क्षेत्र पहुँचे विक्रांत, जनसंपर्क
01-Nov-2023 7:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 1 नवंबर। भाजपा विधायक प्रत्याशी विक्रांत सिंह खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के साल्हेवारा मण्डल के अंतर्गत आने वाले गांवों में पहुँचकर जनसंपर्क किया।
सिंह ने कहा कि भाजपा हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है एवं छत्तीसगढ़ में विगत 5 सालों से जनता को गुमराह करके सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार लोक लुभावने वादा करके सिर्फ धोखा देने का काम किया है। छत्तीसगढ़ के ग्राम पंचायतों में विकास कार्य विगत 5 वर्षों से ठप्प पड़ गया है, जिसके कारण पंचायत प्रतिनिधियों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सिर्फ केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा राशि मिल रहा है वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार सिर्फ अपना विकास करने में लगा रहता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


