खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

चेक पोस्ट में जांच जारी चुनाव में बंटने वाले सामानों पर नजर
29-Oct-2023 5:03 PM
चेक पोस्ट में जांच जारी  चुनाव में बंटने वाले  सामानों पर नजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 29 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग सख्त नजर आ रहा है। विभिन्न मुख्य मार्गो पर अस्थायी चेक पोस्ट नाका बनवाकर विभिन्न विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पुलिस विभाग के जवानों को तैनात किया गया है। उनके द्वारा आने जाने वाले चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, मालगाड़ी आदि की लगातार चेकिंग किया जा रहा है।  खैरागढ़  जिले में  खैरागढ़  के अंतिम छोर में नर्मदा के पास ग्राम खैरा में लिमो के पास साल्हेवारा से आगे एवं अन्य स्थानों पर चेक पोस्ट नाका बनाया गया है। सभी चेक पोस्ट नाका में 24 घण्टे अधिकारी कर्मचारी की उपस्थित रखा गया, जिनके द्वारा सभी वाहनों का चेकिंग लगातार किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट