खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

युवा प्रत्याशी विक्रांत ने किया वनांचल में दौरा
05-Sep-2023 8:05 PM
युवा प्रत्याशी विक्रांत ने किया वनांचल में दौरा

खैरागढ़, 5 सितंबर। युवा प्रत्याशी युवा प्रत्याशी विक्रांत सिंह नेवनांचल क्षेत्र के ग्राम बकरकट्टा, नवागांव, हाथीझोला, कुम्ही, सरोधी, कुम्हरवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात कर जनसंपर्क किया।

श्री सिंह ने कहा कि धान खरीदी के लिए 80 फीसदी पैसा केंद्र सरकार देती है। इस संबंध में सीएम भूपेश बघेल के बयान को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने इस वर्ष छत्तीसगढ़ से 86.5 लाख मीट्रिक टन चावल यानी 1.30 करोड़ मीट्रिक टन धान की बंपर खरीदी करने का निर्णय लिया है। यह छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों की पूरी उपज की खरीदी की व्यवस्था कर दी है, इसके लिए छत्तीसगढ़ के किसान केंद्र सरकार का अभिनंदन करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के प्रत्येक किसानों तक पहुंचाएगी।

क्षेत्र के किसान भाइयों-बहनों से उनकी समस्या सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत संवाद किया। उस दौरान पूर्व विधायक कोमल जंघेल जिला अध्यक्ष घम्मन साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट