खैरागढ़-छुईखदान-गंडई
पूजा-अर्चना कर विधायक ने विस प्रत्याशी के लिए फार्म भरा
22-Aug-2023 3:17 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 22 अगस्त। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट के लिए घमासान तेज हो गया है। वर्तमान विधायक से लेकर संगठन के पदाधिकारियों ने भी फार्म दाखिल कर दावेदारी की सूची को लंबे कर दिया है। खैरागढ़ के विधायक यशोदा नीलांम्बर बर्मा ने शुभ मुहूर्त देखकर नाग पंचमी के दिन रुक्खड़ स्वामी मंदिर में शिव अभिषेक करके अपना फॉर्म जमा की।
विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने अपनी विधानसभा चुनाव के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ के शहर अध्यक्ष छुईखदान व गंडई के पास पहुंचकर आवेदन जमा किया। इधर खैरागढ़ के कांग्रेस नेता उत्तम सिंह ठाकुर ने भी फॉर्म भारा है उन्होंने पिछले उपचुनाव में भी दावेदारी की थी। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के लिए सरपंच संघ के अध्यक्ष भी सामने आए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


