खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कांशीराम और मोहित बने कार्यवाहक अध्यक्ष कवर्धा राज में परिचय सम्मेलन आयोजित
15-Nov-2022 3:48 PM
कांशीराम और मोहित बने कार्यवाहक अध्यक्ष कवर्धा राज में परिचय सम्मेलन आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 15 नवंबर। देशहा धोबी समाज का छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन एवं परिचय सम्मेलन गत् 13 नवंबर को कवर्धा राज के ग्राम रामचुवा में सामाजिक गतिविधियों को लेकर भेंट-मुलाकात, परिचय सम्मेलन के रूप में किया गया, इसमें देशहा धोबी समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। 

इस अवसर पर समाज को संगठित करने को लेकर चर्चा किया। साथ ही जल्द ही आगामी दिनों में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर देशहा धोबी समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का संकल्प लिया गया। वहीं आगामी चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक बिलासपुर संभाग के अध्यक्ष कांशीराम निर्मलकर को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया। कवर्धा राज के मोहित रजक को कार्यकारिणी अध्यक्ष बनाया गया। अंशु रजक जनपद सदस्य निवासी झिटपाटन, दुर्गा रजक दुर्ग, विनोद कौशिक को उपाध्यक्ष बनाया गया। 
कोषाध्यक्ष अजय रजक कवर्धा, सचिव ध्रुव रजक बेमेतरा, सहसचिव दयाराम निर्मलकर लोरमी एवं संरक्षक प्रह्लाद रजक निवासी बेमेतरा, मानसिंह निर्मलकर, ओखर माखन रजक लारिपारा, होरी निर्मलकर सिलतरा को सर्वसहमति से पदाधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक से पहले संत बाबा गडगे महाराज और धोबनीन दाई के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआती की गई। समाज को शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा आगे ले जाने का संकल्प लिया गया और सभी से अपील किया गया कि मांस मंदिरा छोडक़र  नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर जोर दिया गया।

 


अन्य पोस्ट