कवर्धा

बैंकों में बड़ी संख्या में जुट रहे लोग, फिर कोरोना को दे रहे हैं न्यौता
31-May-2021 6:08 PM
बैंकों में बड़ी संख्या में जुट रहे लोग, फिर कोरोना को दे रहे हैं न्यौता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 31 मई।
लॉकडाउन हटने के बाद बैंकों व  बाजारों के खुलने से लोगों की जबरदस्त भीड़ जुट रही है। लोग प्रधानमंत्री सम्मान निधि, गन्ना के बोनस व रोजगार गारंटी के पैसों को लेकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखकर लगता है कि लोग कुछ समझने को ही तैयार नहीं। बैंकों और बाजारों के माध्यम से हम पूरे कोरोना को दावत देते नजर आ रहे हैं। 

अप्रैल माह के बाद मई के आखिरी सप्ताह में शासन-प्रशासन के अथक प्रयासों से करुणा की रफ्तार पर कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है, लेकिन लोगों द्वारा पुन: इस प्रकार कोरोना की गाइडलाइन की खुलेआम अवहेलना किए जाने की सजा पूरे क्षेत्र को लोगों को उठानी पड़ेगी।

बैंकों में जुटी भीड़
लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त होने के पहले ही लोगों की भीड़ बैंकों में जमा होने लगी। राजमहल कॉलोनी में स्थित जिला सहकारी बैंक में तो सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे जहां कोरोना की गाइडलाइन की खुलेआम अवहेलना की जा रही थी। तहसील व ब्लॉक मुख्यालय होने के कारण यहां के सभी बैंकों में काफी संख्या में लोग जुटे रहें हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है। भीड़ देखकर लोगों की समझ पर तरस आ रहा है। लोग इतने बड़े खतरे के बाद भी जागने को तैयार नहीं है।

प्रशासन द्वारा सख्ती की आवश्यकता
लोगों के व्यवहार को देखते हुए लगता है कि शासन प्रशासन द्वारा कोरोना के गाइडलाइनों का पालन करने के लिए फील्ड में उतारना होगा ऐसे  लोगों के भरोसे रहेंगे तो क्षेत्र में पुन: कोरोना संक्रमण में तेजी आ जाएगी। इस विषय में नगर के राजेश कश्यप, दुर्गेश केशरवानी, राज, नागेंद्र पटेल, जाहिद खान आदि का भी मानना है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन को खुलकर आगे आना होगा, नहीं तो इतने दिनों का लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं होगा। 
लॉकडाउन के दौरान कोरोना का संक्रमण कुछ हद तक कम हुआ था, लेकिन लोगों को समझाने से समझ में नहीं आ रहा है। अभी भी लोग खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं। लॉकडाउन के पहले नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद इस दिशा में ध्यान नहीं दिए जाने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बढऩे की संभावना से इनकार युवा भी नहीं कर रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट