कवर्धा

अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक संगठन से जोडऩे पर बल
22-Mar-2021 5:12 PM
अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक संगठन से जोडऩे पर बल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  22 मार्च।
नगर के वार्ड क्रमांक 5 में स्थित कबीर कुटी में ब्लॉक मानिकपुरी पनिका समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजू मानिकपुरी एवं जिला अध्यक्ष नरेंद्र मानिकपुरी की अध्यक्षता में ब्लाक कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गई। 
बैठक में जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष ने समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ सामाजिक चर्चा करते हुए ब्लॉक के सभी बैठकों क्षेत्रों के अध्यक्षों के साथ मीटिंग कर समाज के सयानो एवं सामाजिक बंधुओं को अधिक से अधिक लोगों को सामाजिक संगठन से जोडऩे की बात पर बल दिया। 

जिलाध्यक्ष नरेंद्र मानिकपुरी ने अपने पूर्व के अनुभवों को समाज प्रमुखों के सामने रखते हुए इससे आगे जाकर काम करने की आवश्यकता पर बल दिया ।ब्लॉक अध्यक्ष राजू मानिकपुरी द्वारा भी तय समय सीमा एवं समाज के द्वारा तय किए गए एजेंडो पर काम करने की बात कही।

बैठक के विषय में और अधिक जानकारी देते हुए ब्लॉक मीडिया प्रभारी दीपक मागरे ने बताया समाज के सभी क्षेत्र के बैठकों से आए सयानो व सामाजिक बंधुओं के साथ ब्लाक कार्यकारिणी का पहला बैठक रखा गया, बैठक में जिला मानिकपुरी युवा संगठन के अध्यक्ष प्रदीप दास मानिकपुरी ने भी पहुंच कर युवा प्रकोष्ठ के गठन के विषय में ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष से दिशा निर्देश लिया।  

बैठक में सचिव नरेश दास मानिकपुरी सह सचिव लेखन दास मानिकपुरी  कोषाध्यक्ष  रिखी दास मानिकपुरी सहित सलाहकारों में त्रिभुवनदास मानिकपुरी धिरवा दास मानिकपुरी कमल मुरचले शिक्षक, सुंदर दास पनरिया, उपाध्यक्ष गऊ दास बघेल आदि भी समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करने के लिए अपने-अपने विचार रखे। 

सभी लोगों ने सामाजिक सर्वे किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कार्यकारिणी के शीघ्र गठन किए जाने पर चर्चा की ।
बैठक में   ब्लॉक के सभी राजानवागांव, चिल्फी, भोंदा, चिखली, महली आदि क्षेत्रों से  समाज के प्रमुख जिनमें रतन दास, देवदास, धर्मेंद्र दास , बुधारी दास, होली दास, परदेसी दास , गोविंद दास, जीवन मानिकपुरी विनेश धार वईया सहित समाज के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट