कवर्धा

भाजपा ने फूूंका सीएम का पुतला
19-Mar-2021 7:01 PM
भाजपा ने फूूंका सीएम का पुतला

बोड़ला। भाजपा मंडल बोड़ला के द्वारा पाटन विधानसभा के बठेना के अनुसूचित जाति के एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत की न्यायिक जांच कर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई है।  बठेना घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष बरसाती वर्मा के नेतृत्व में विदेशी राम धुर्वे, शिवनाथ वर्मा,नरेश चन्द्रवँशी,चन्दन मानिकपुरी,बडक़ू,लव निर्मलकर, सुनील मानिकपुरी, जॉनी गुप्ता, काशी उइके सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट