कवर्धा

बाड़ी में मिली बेटी की जली हुई लाश
18-Mar-2021 4:34 PM
बाड़ी में मिली बेटी  की जली हुई लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला,  18 मार्च।
विकासखंड मुख्यालय के सुदूर वनांचल में मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित नक्सल प्रभावित रेंगा खार थाना क्षेत्र के ग्राम  में एक लडक़ी की जली हुई लाश मिली है ।
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार घर के पीछे बाड़ी में लडक़ी का शव पड़ा हुआ था । पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा होगा कि लडक़ी ने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या कर दी है। 

पुलिस ने बताया किघटना मंगलवार रात 11 बजे की है घटना के वक्त  14 वर्षीय लडक़ी की मां  घर में सो रही थी, तभी  चीखने की आवाज सुनाई दी सबसे पहले मां ने बेटी की जली हुई लाश को  बाड़ी में देखा । लडक़ी की लाश जली हुई अवस्था में बाड़ी में पड़ी हुई थी ।घटना के वक्त  मृतका के पिता मध्य प्रदेश  में खूटा टोला अपनी दूसरी पत्नी और 3 बच्चों को साथ लेकर ससुराल  छठी कार्यक्रम में गया हुआ था।
घर में पहली पत्नी और बेटी  घर में थी , रात करीब 11 बजे घटना की जानकारी मिलने पर वह मोटरसाइकिल से ही अपने घर पहुंचा और घर में बाड़ी में पड़ी शव को देखा ।

थाना प्रभारी दीनानाथ सिन्हा का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंच लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक के लडक़ी के मौत की असली वजह की जानकारी नहीं मिल पाएगी फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है।
 


अन्य पोस्ट