कवर्धा

यज्ञ धार्मिक ही नहीं सामाजिक कार्य भी-विमुक्तेश्वरानंद
20-Feb-2021 8:52 PM
 यज्ञ धार्मिक ही नहीं सामाजिक कार्य भी-विमुक्तेश्वरानंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 20 फरवरी। शनिवार से ग्राम उसलापुर में आयोजित पर्वत दान श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व श्री राम कथा का शुक्रवार शाम को समापन हुआ इस महायज्ञ में शामिल होने के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु जुटे थे।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज जी ने यज्ञ के दौरान प्रवचन देते हुए बताया कि उधार लेकर यज्ञ  नहीं करना है, यज्ञ धार्मिक ही नहीं सामाजिक कार्य भी है। सारी धरती भगवान की  है  और हम सभी  धरती पर बराबर है सबका  सभी संसाधनों पर  बराबर का हक  है  सबको बराबर मिला लेकिन कुछ लोग बेईमानी कर रहे हैं जो दूसरे का हक दबा कर बैठ गए।

पर्वत दान के बारे में बताते हुए महात्मा जी ने कहा कि बोरा भर के जिसको जितना ले जाना है ले जाए   धान के साथ जो भी रत्न है सोना चांदी उसे घर ले जाएंगे छलनी से चलेंगे सोना है कि चांदी है क्या और विभिन्न रत्ने हैं किसको सोना मिलेगा किसको चांदी मिलेगी किसी को कुछ पता नहीं जिसके भाग्य में जो होगा उसको मिल जाएगा ।


अन्य पोस्ट