कवर्धा

लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व रामकथा, पर्वत दान यज्ञ
17-Feb-2021 5:03 PM
लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व रामकथा, पर्वत दान यज्ञ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोडला, 17 फरवरी।
विकासखंड के उसलापुर पौड़ी में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व राम कथा में बनारस से पधारी कथा वाचिका सुधा पांडे ने राम कथा के चौथे दिन  शंकर पार्वती विवाह की प्रसंग पर संगीत में प्रवचन देते हुए उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। 
शिव विवाह प्रसंग का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि माता पार्वती यह प्रण लिया था कि वह विवाह करेंगे तो भगवान शंकर से ही करेंगे उसी प्रण को माता पार्वती ने पूर्ण किया । संगीतमय रामकथा में सुधा पांडे ने इसे बड़ा विस्तार से  अलंकृत भाषाओं के माध्यम से सचित्र वर्णन कर समझाया। 

गौरतलब है कि उसलापुर में पिछले 4 दिनों से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व रामकथा पर्वत दान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। दूर-दराज से श्रद्धालु और भक्तजन आकर यज्ञ का आनंद लाभ ले रहे हैं।

कौतुक का विषय बना है पर्वतदान
बहुत लंबे अंतराल के बाद क्षेत्र में पर्वत दान कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है । आसपास के बुजुर्गों ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 65 वर्षों के बाद इस तरह के यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ,जिससे यज्ञ के प्रति लोगों में कौतूहल का माहौल बन गया है ।
इस विषय में जानकारी देते हुए ग्राम  कुसुम घटा के शिव वर्मा बोड़ला के चंद्रप्रकाश त्रिवेदी तुलसीराम पटेल  बसन्त यादव चन्द्रिका साहू ग्राम बद्दो के अनुज वर्मा सहित अनेक लोगों ने बताया कि इससे पहले उन्होंने पर्वत दान विषय के बारे में पुराने लोगों से सुना था उनके मन में इस तरह के यज्ञ को देखने की बड़ी लालसा थी। क्षेत्र में इस तरह का महायज्ञ के आयोजन होने से उनके मन में बड़ा कौतूहल था जो उसलापुर में देखकर पूरा हुआ है । लोग सोशल मीडिया व समाचार पत्रों के माध्यम से इस जगह के बारे में जान के कौतूहलवश यज्ञ स्थल पर पहुंच इस आयोजन का आनंद ले रहे हैं ।

पर्वत दान महायज्ञ में रायपुर ,कुंडा कोयलारी  लोहारा,मुंगेली, मोहतरा पिपरिया ,नवघटा कोसमंदा  आदि क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर पर्वत दान महायज्ञ में भाग ले रहे हैं
 


अन्य पोस्ट