कवर्धा

चूना पत्थर और ईंट का अवैध परिहवन-खुदाई, 4 वाहन जब्त
20-Jan-2021 5:16 PM
 चूना पत्थर और ईंट का अवैध परिहवन-खुदाई, 4 वाहन जब्त

छत्तीसगढ़ संवाददाता 
कवर्धा, 20 जनवरी।
कबीरधाम जिले में चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन व खनन करने वालो पर कार्यवही की जा रही है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी विपुल गुप्ता की टीम द्वारा जिले में लगातार चुना पत्थर, ईट, रेत और मुरुम के अवैध परिहन, खनन पर कार्यवाही की जा रही है। खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए अलग-अलग 4 वाहनों को थाने के सुपुर्दनामा कर दिया गया है और संबंधितों से अर्थदंड वसूला जाएगा। 

खाद्य निरीक्षक रोहित साहू ने बताया कि 19 जनवरी को थाना कुडां अंतर्गत 4 वाहन सीजी 28 सी 0109 ईट/माजदा, चालक सुखुदास, सोल्ड ट्रैक्टर-ट्राली वाहन से ईट, चालक ललित, सीजी 10 डी 7335 से ईट/टै्रक्टर-ट्राली, चालक दीपक चंद्राकर और सीजी 09 जेजे 7692 से चूना पत्थर/हाईवा को अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्तीकर थाना कुंडा में अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अर्थदंड आरोपित कर रकम वसूला जएगा। 
डिप्टी कलेक्टर व जिला खनिज अधिकारी श्री गुप्ता  ने बताया कि आगे में अवैध रूप से रेत-मुरुम की उत्खनन व परिवहन करने वालो जिला खनिज व राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।

 


अन्य पोस्ट