कवर्धा

क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने महिलाओं को किया जागरूक
02-Jan-2021 7:43 PM
 क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने महिलाओं को किया जागरूक

  70 महिलाओं को बनाया गया पुलिस मित्र   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 2 जनवरी। थाना प्रभारी सिंघनपुरी ने महिलाओं की बैठक ली जिसमें ग्राम छपला और ग्राम मोतीमपुर की महिलाएं हुई सम्मिलित। पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने महिलाओं को जागरूक किया गया।  इस अवसर पर 70 महिलाओं को पुलिस मित्र बनाया गया।

गुरूवार को थाना सिंघनपूरी टीम के द्वारा वनांचल के नक्सल प्रभावित  ग्राम पंचायत मोतीमपुर और ग्राम छपला के ग्रामवासी महिलाओं के बीच जाकर वनांचल क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने बैठक ली गई।

बैठक में थाना प्रभारी द्वारा ग्राम वासी महिलाओं से आस-पास यदि कोई अपराध घटित हो रहा हैं तो बेझिझक होकर जानकारी देने कहा गया, ताकि उस अपराधी पर  उचित वैधानिक कार्यवाही कर अपराधियों को जेल भेजा जा सके तथा इस गांव और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाया जा सके  साथ ही किसी भी प्रकार की प्रताडऩा किसी को भी बिल्कुल भी नहीं सहना है कहा गया यदि किसी भी महिला को किसी भी प्रकार का कोई दबाव बनाता है या प्रताडि़त करता है तो बेझिझक होकर बताने कहा गया। पूरे ग्राम की सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सब की है यह भी जानकारी दिया गया कि जिस प्रकार आप अपने बच्चों का पालन पोषण करती है और  उनका बेहतर परवरिश कर स्वस्थ व निरोग कर अच्छे और बुरे का ज्ञान देती है, ताकि वे भी आपका और आपके पूरे परिवार का नाम रोशन कर सकें ठीक उसी प्रकार आप लोगों को अपने क्षेत्र की भी उचित पालन पोषण करना है ताकि आने वाला भविष्य आप लोगों को याद रखें।

 यदि  वनांचल क्षेत्र में एक भी आपराधिक गतिविधि पनप रही है तो निश्चित ही वह पूरे समाज के लिए हानिकारक है किसी भी असामाजिक तत्व को क्षेत्र में  भटकने ना देंने जिसमें आप लोगों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण  होगी कहा गया। जिस पर सभी महिलाओं द्वारा पुलिस की सहयोग करने की बात कही।

ग्राम की 70 महिलाओं को थाना प्रभारी द्वारा पुलिस मित्र बनाया गया तथा यह भी विश्वास जताया गया कि निश्चित ही आप लोगों के सहयोग से क्षेत्र में किसी भी प्रकार के आपराधिक तत्व या अन्य अपराधिक कृत्य बिल्कुल भी पनपने नहीं पाएंगे कहा गया।

नव वर्ष 2021 की पुलिस अधीक्षक कबीरधाम व थाना सिंघनपुरी पुलिस टीम की ओर से बधाई दी गई।  इस अवसर पर ग्राम मोतीपुर व ग्राम छपला  की महिलाएं व थाना प्रभारी सिंघानपुरी तथा थाना पुलिस टीम उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट