कवर्धा
सीएम साय व केंद्रीय मंत्री शेखावत की मौजूदगी में होगा पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 23 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन एवं जनआस्था के प्रमुख केंद्र बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर से लेकर मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा एवं सरोदा जलाशय तक भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भोरमदेव मंदिर परिसर एवं आसपास के ऐतिहासिक स्थलों के व्यापक विकास के लिए दिसंबर के अंतिम सप्ताह में भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन होना प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का आगमन इस कार्यक्रम में होने जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कल कलेक्टर गोपाल वर्मा ने भोरमदेव में कार्यक्रम एवं सभा स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को सारी आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य मंच निर्माण, दर्शक दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पंडाल निर्माण एवं यातायात प्रबंधन सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभा स्थल पर मंच एवं बैठक व्यवस्था से संबंधित समस्त तैयारियों की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य विभागों को भी आवश्यक तैयारियों के लिए दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति को देखते हुए सभी सुविधाएं सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ प्रत्येक कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने तथा कार्यक्रम स्थल पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी, एडीएम विनय पोयाम, एसडीएम बोड़ला सागर सिंह राज सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


