कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 22 दिसंबर। बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर पंडरिया में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जयंती के तहत नगर में एक रैली निकाली गई, जिसमें सतनामी समाज के लोग शामिल हुए। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजऱी।
रैली के दौरान पंडरिया के मुस्लिम समाज के लोगों ने इसमें शामिल लोगों को लड्डू बांटकर स्वागत किया। मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का संदेश ‘इंसान, इंसान में कोई भेद नहीं’ है और यह विचार सभी समाजों को जोडऩे का काम करता है।
मुस्लिम समाज के लोगों ने यह भी कहा कि वे समानता, प्रेम और भाईचारे के विचारों में विश्वास रखते हैं और आगे भी सतनामी समाज के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सहभागिता निभाते रहेंगे।
सतनामी समाज की ओर से राजकुमार अनंत, मुन्ना डाहिरे और अजय जांगड़े ने मुस्लिम समाज द्वारा किए गए स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन आपसी सहयोग और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर दोनों समाजों के लोगों ने एक-दूसरे को जयंती की शुभकामनाएं दीं और आपसी सहयोग बनाए रखने की बात कही।


