कवर्धा
जनता की सेवा, सुरक्षा, सशक्तिकरण, सम्मान और क्षेत्र का विकास ही हमारा लक्ष्य है - भावना बोहरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 5 दिसंबर। तीन दिसंबर 2023 को छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अपना स्पष्ट जनादेश देते हुए छत्तीसगढ़ के विकास को एक नई गति एवं दिशा दी। इन विगत दो वर्षों में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ को पुन: विकास के पथ पर अग्रसर किया।
महिला, किसान,युवा, वरिष्ठजन हर व्यक्ति एवं वर्ग के लिए योजनाओं के संचालन से लेकर उनके हितों में महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इसी कड़ी में पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने भी 2 वर्षों में पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विकास को नई गति दी, भावना दीदी की गारंटी उन्होंने जनता की सेवा, सुविधा, सम्मान और सुगमता के लिए किये अपने संकल्पों को धरातल पर उतारा है जिससे आज वहां स्वास्थ्य,शिक्षा, सशक्तिकरण, विकास एवं अधोसंरचना निर्माण कार्यों से एक नए विकसित पंडरिया का निर्माण हो रहा है।
2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि सेवा, संवेदना,सशक्तिकरण और सतत विकास के दो वर्ष पूर्ण के अवसर पर मुझे अपनी सेवा एवं पंडरिया विधानसभा के विकास का सौभाग्य प्रदान करने के लिए मैं विधानसभा के मेरे परिवारजनों एवं अपने जनादेश से प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए समस्त प्रदेशवासियों के प्रति आभार व्यक्त करती हूँ। मैं केन्द्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करती हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और उन सभी हजारों देवतुल्य कार्यकर्ताओं का भी आभार जो दिन-रात मेरे साथ इस सफऱ में कदम से कदम मिलकर पूरे समर्पण भाव से कार्य किया। विगत दो वर्षों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने विकास के नए अध्याय लिखे हैं।
मोदी की गारंटी में किये गए वादों को पूरा करते हुए जन-जन के चेहरों पर मुस्कान एवं घर में सुख-समृद्धि का प्रवाह किया है। महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रु. की आर्थिक सहयता, 3100 रु. में किसानों से धान खरीदी, दो वर्ष का बकाया बोनस, युवाओं के लिए सरकारी नौकरी,शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र अभूतपूर्व कार्य, विकास व अधोसंरचना निर्माण से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने का अतुलनीय कार्य हुआ है। 2 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या चरम पर थी और नक्सल का गढ़ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में आज माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में अब प्रदेश में लाला आतंक समाप्ति की ओर है और नक्सल ग्रस्त इलाकों में विकास व सुशासन का सूर्योदय हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पंडरिया विधानसभा भी विगत 2 वर्षों में विकास के एक नए अध्याय से जुड़ा है। जनता की बहुप्रतीक्षित मांगे पूरी हुई, विकास एवं अधोसंरचना निर्माण के कार्य आज तीव्र गति से आगे बढ़ रहें हैं, नगर से लेकर गाँव-गाँव तक समृद्धि और खुशहाली पक्के सडक़ों के माध्यम से पहुँच रही है। 400 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति से आज गाँव-गाँव,घर-घर तक पक्की सडक़ें, स्वच्छ पेयजल, बिजली, प्रकाश व्यवस्था, सौन्दर्यीकरण, तालाबों का उन्नयन, चौक-चौराहों का उन्नयन, खेल मैदान एवं उद्यान, पुल-पुलिया का निर्माण, आदिवासी एवं वनांचल क्षेत्रों में पक्के आवास और सडक़ें, बिजली एवं पेयजल की आपूर्ति स्कूलों उन्नयन, नाली निर्माण , महाविद्यालय की स्थापना, इंदौरी एवं पांडा तराई नगर पंचायत के विकास हेतु स्वीकृति और जनता की सुविधाओं का निरंतर विस्तार हो रहा है।
भावना दीदी की गारंटी एवं पंडरिया विधानसभा में पूरी हो रही जनता की बहुप्रतीक्षित मांगे
भावना दीदी की गारंटी में हमने पंडरिया विधानसभा में महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए 8 नि:शुल्क बसों का संचालन हो रहा है, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 8 नि:शुल्क एम्बुलेंस सेवा एवं मोबाइल हेल्थ पैथ लैब के संचालन से लगभग 40000 हजार से अधिक लोगों को सीधा लाभ मिला है। लक्ष्य नि:शुल्क कोचिंग में 250 से अधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग मिल रही है। रणवीरपुर एवं पांडातराई में उप तहसील कार्यालय की स्थापना, ग्रामीण क्षेत्रों व नगरों में सडक़ों के निर्माण, जल एवं बिजली आपूर्ति, अधोसंरचना निर्माण, स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण एवं विभिन्न विकास कार्यों और जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति मिली है जिसमें कई निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं कुछ प्रगति पर हैं। हमारे पंडरिया विधानसभा अंतर्गत आने वाले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुई-कुकदुर में भी पीएम जनमन योजना के तहत 3342 आवास को स्वीकृति दी गई है। पंडरिया विधानसभा के भी 14088 आवासों को स्वीकृति मिली। इसके साथ ही पंडरिया विधानसभा में विधायक निधि के तहत सामुदायिक भवन, यात्री प्रतीक्षालय,सीसी रोड, जैसे अधोसंरचना विकास के कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तय समय सीमा में पूरे हो रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सडक़ों के विस्तारीकरण हेतु पीएम जनमन योजना के अंतर्गत 22 सडक़ों को डामरीकृत करने हेतु 58 करोड़ से अधिक की राशि केंद्र सरकार द्वारा पंडरिया विधानसभा को दी गई है।
इसके साथ ही जनता की बहुप्रतीक्षित मांग हरिनाला पुल निर्माण पूर्ण हुआ, सुतियापाट नहर विस्तारीकरण प्रगति पर है,पंडरिया एवं पांडातराई बाईपास का निर्माण जारू है, राष्ट्रीय राजमार्ग 130ए अंतर्गत पंडरिया नगर के सडक़ मरम्मत कार्य हेतु मांग की थी और मुझे हर्ष है कि 4.55 किलोमीटर की इस सडक़ के मरम्मत कार्य हेतु माननीय मंत्री जी ने 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है और उक्त कार्य के लिए टेंडर भी जारी हो गया है। हमें विश्वास है कि जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण भी कर लिया जाएगा। इसके अलावा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पंडरिया 250 सीटर नालंदा परिसर निर्माण और नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बिसेसरा से पंडरिया तक 4 लेन सडक़ निर्माण कार्य की सौगात दी है जो प्रक्रियाधीन है। किसानों को सिंचाई के लिए पार्यप्त जल आपूर्ति के लिए बकेला के पास हाफ नदी में बैराज परियोजना, जैसी सिंचाई परियोजनाओं हेतु 100 करोड़ से अधिक की राशि, पुल-पुलिया के निर्माण हेतु 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है। ऐसे कई अभूतपूर्व कार्य विगत वर्षों में भाजपा सरकार आने के बाद से पंडरिया विधानसभा में हुए हैं जो कांग्रेस सरकार के शासन में पूरी तरह ठप्प पड़े थे। नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना, नगर को स्वच्छ,सुंदर और समृद्ध बनाना यही हमारा लक्ष्य है जिसके लिए हम अनवरत प्रयास कर रहें हैं।


