कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 30 नवंबर। कबीरधाम जिले में नकली देशी प्लेन शराब निर्माण मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के जमशेदपुर से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नकली शराब नेटवर्क तक पहुंचने के लिए की गई चल रही जांच का हिस्सा है।
गिरफ्तार आरोपी में राकेश कोहली, मोहन प्रसाद गुप्ता दोनों निवासी झारखंड हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपी मोहन गुप्ता ने बताया कि वह फर्नीचर पॉलिश का कार्य करता था और कोलकाता से स्पिरिट (केमिकल) मंगवाकर झारखंड के अवैध शराब नेटवर्कों को सप्लाई करता था। इसी माध्यम से वह पोड़ी क्षेत्र में गिरफ्तार आरोपियों—नंद कुमार और साजिद—के नेटवर्क से जुड़ा।
आरोपी राकेश कोहली ने बताया कि वह झारखंड में विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब तैयार करता था और साजिद से पूर्व परिचय के कारण पोड़ी स्थित गिरोह से संपर्क में आया। उसके बारे में यह भी बताया गया कि उसने पोड़ी में पकड़े गए गिरोह को शराब बनाने की प्रक्रिया सिखाने और आवश्यक पैकिंग सामग्री भेजने का कार्य किया था।
पुलिस ने कॉल डिटेल रिकॉर्ड, मोबाइल लोकेशन, वित्तीय गतिविधियों और नेटवर्क के अन्य डिजिटल संकेतों का परीक्षण किया। इन सूचनाओं के आधार पर टीम ने दोनों आरोपियों की गतिविधियों की निगरानी की और जमशेदपुर में दबिश देकर गिरफ्तारी की।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी में नंद कुमार कुर्रे, इस्लाम उर्फ सुद्दू, शेख साजिद, छोटू उर्फ दिनेश चंद्रवंशी, ईदरिस खान उर्फ पिंटू, सभी निवासी चौकी पोड़ी थाना बोड़ला जिला कबीरधाम हैं। यह आरोपी पुलिस के अनुसार इस नेटवर्क से जुड़ा है और वर्तमान में गांजा परिवहन मामले में जेल में है। पुलिस इसका रिमांड लेकर आगे पूछताछ की तैयारी कर रही है।


