कवर्धा

गांजा समेत 2 गिरफ्तार
30-Nov-2025 8:47 PM
 गांजा समेत 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 30 नवंबर। कबीरधाम जिले में मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना बोड़ला पुलिस ने 26 नवंबर को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लगभग दो किलोग्राम गांजा तथा बिना नंबर की एक स्कूटी बरामद की गई।

थाना बोड़ला को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की ग्रे रंग की  स्कूटी में दो व्यक्ति पोड़ी-बोड़ला मार्ग से चिल्फी की दिशा में गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना की पुष्टि के लिए टीम भेजी गई और फारेस्ट बेरियर बांधाटोला के पास एनएच-30 पर निगरानी की व्यवस्था की गई।

कुछ समय बाद बताई गई स्कूटी को रोककर जांच की गई। स्कूटी में ईदरिस खान उर्फ पिंटू निवासी पोड़ी, और रामनाथ यादव निवासी जैताटोला, पाए गए। गवाहों की उपस्थिति में की गई तलाशी में स्कूटी की डिक्की से खाकी टेप में लिपटे दो पैकेट मिले, जिनमें गांजा था।

पैकेटों का कुल वजन 1.958 किलोग्राम पाया गया। आरोपियों के कब्जे से स्कूटी और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। जब्त सामग्री को सीलबंद कर पंचनामा तैयार किया गया।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बोड़ला में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ईदरिस खान उर्फ पिंटू पोड़ी क्षेत्र में पकड़े गए नकली शराब निर्माण एवं विक्रय प्रकरण में भी संदिग्ध भूमिका में पाया गया है। पुलिस ने बताया कि उस मामले में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर उससे रिमांड पर पूछताछ की प्रक्रिया जारी है, जिससे संबंधित नेटवर्क और संपर्कों की जानकारी जुटाई जा सके।

कबीरधाम पुलिस ने कहा है कि मादक पदार्थ, नकली शराब तथा अन्य अवैध गतिविधियों से जुड़े मामलों में कार्रवाई जारी रहेगी।

 


अन्य पोस्ट