कवर्धा

चिल्फी में दो ट्रकों से 647 क्विंटल अवैध धान जब्त
14-Nov-2025 4:23 PM
चिल्फी में दो ट्रकों से 647 क्विंटल  अवैध धान जब्त

सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गई चौकसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 14 नवंबर। जिले में 15 नवंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है। धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए कई स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं और राजस्व, पुलिस, मंडी तथा खाद्य विभाग की संयुक्त टीमें जांच में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में चिल्फी घाटी में संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में दो ट्रकों से कुल 647 क्विंटल धान जब्त किया गया।

जांच में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके चालक

नायब तहसीलदार ऋतु श्रीवास ने बताया कि जांच के दौरान दोनों ट्रकों को रोककर पूछताछ की गई। वाहन चालकों ने बताया कि धान उत्तर प्रदेश से लाया जा रहा था, लेकिन वे इसके संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद संयुक्त टीम ने धान को जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू की है।

सीजन के दौरान कड़ी निगरानी जारी रहेगी

कलेक्टर गोपाल वर्मा के निर्देश पर जिले में धान खरीदी अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी रहेगा। प्रशासन का कहना है कि उद्देश्य अवैध धान परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करना है।


अन्य पोस्ट