कवर्धा

महिला क्रिकेट टीम की फिजियो डॉ.आकांक्षा का सम्मान
14-Nov-2025 3:02 PM
महिला क्रिकेट टीम की फिजियो डॉ.आकांक्षा का  सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 14 नवंबर। विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी का कवर्धा में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

ज्ञात हो कि कवर्धा डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी का पैतृक ग्रह नगर है। विश्व विजेता की ख्याति प्राप्त कर अपने पैतृक नगर में डॉ. आकांक्षा की आगमन हुआ, तो कवर्धा नगर डॉ. आकांक्षा के स्वागत में आतुर दिखाई दिए। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और मोटरसाइकिल व कार के काफिला के साथ देश भक्ति की धुन में नगर एवं जिलेवासियों ने रोड शो निकाला। जो रायपुर रोड छीरहा चौक से यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य द्वार गुरु नानक चौक से आजाद चौक महावीर चौक होते हुए ऋषभदेव चौक ठाकुरपारा एवं गुरु घासीदास गुरुद्वारा में माथा टेक कर डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी का काफिला पुन: ठाकुरपारा ऋषभदेव चौक होते हुए जय स्तंभ सिग्नल चौक से शिवाजी चौक अंबेडकर चौक होकर सर्किट हाउस में कबीरधाम जिला सतनामी समाज के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत की।

 जहां समाज के प्रमुख जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिरी रामकुमार भट्ट विजयधृत लहरे विकास कुर्रे डीपी धृतलहरे रूप सिंह डाहिरे श्याम टंडन हीरो जांगड़े गनपत बघेल सीमा अनंत भरत बर्मन खिलेश बंजारे अमर कुर्रे मिथिलेश बंजारे यश भट्ट अश्विनी पात्रे पंचराम कोसले के अलावा बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग डॉ. आकांक्षा के सम्मान में उपस्थित थे और उन्हें फूल मालाओं के साथ समाज की  तरफ से एक प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

 तत्पश्चात डॉ. आकांक्षा का काफिला महाविद्यालय परिसर ऑडिटोरियम में पहुंचा, जहां विभिन्न खेल से जुड़े हुए बड़ी संख्या में बच्चों व स्कूल के खिलाड़ी बच्चे के साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी,  कलेक्टर गोपाल वर्मा, जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिरी अगम दास अनंत सीमा अनंत के अलावा समाज के गणमान नागरिक भी उपस्थित थे। यहां भारी फूल मालाओं के साथ डॉ. आकांक्षा का स्वागत किया गया।

 कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बड़ी उपलब्धि बताते हुए चुनौती भरे कार्यों की तारीफ की, वहीं आकांक्षा ने बच्चों को प्रेरित करते हुए सफलता के पीछे अपनी जिद को बताई , साथ ही अपने माता-पिता भाई-बहन एवं परिवार जनों का सहयोग को भी क्रेडिट दिया। जगह-जगह डॉ. आकांक्षा का अनेक सामाजिक संगठन के अलावा राजनीतिक संगठन एवं स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया। ठाकुरपारा में ठाकुर समाज द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया, वहीं यूथ क्लब द्वारा श्रीफल साल से सम्मान किया गया। जिला प्रेस क्लब द्वारा गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया, साथ ही नगर के विभिन्न प्रतिष्ठित लोगों ने भी डॉ. आकांक्षा को सम्मानित किया ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने संबोधित करते हुए जिले को गौरवान्वित करने के लिए डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी को धन्यवाद दिया है, वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार भट्ट ने कहा कि डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी ने 6 कुल को सम्मानित किया है, जिसमें देश ,राज्य, जिला ,अपने माता-पिता ,अपने नानी नाना ,अपने समाज और अपने ससुराल इस तरह छह परिवार को इस जीत से सम्मान दिलाई है, जो सामान्य बात नहीं है, यह एक बड़ी उपलब्धि है और ऐसा उपलब्धि देश में बिरले ही प्राप्त किया जाता है जो हम सबके लिए गौरव का विषय बनता है।

इस तरह डॉ. आकांक्षा को कवर्धा में भारी संख्या में एवं भव्य के साथ स्वागत एवं सम्मान किया गया है। इस सम्मान से डॉ. आकांक्षा सत्यवंशी ने भारी अभिभूत हुई  और बताई है ऐसा सम्मान स्वागत अपने जीवन काल में पहली बार पाई हूं जो मेरे जीवन के लिए इतिहास बन गया है और इसके लिए कवर्धा जिलावासियों का आभार के साथ धन्यवाद भी ज्ञापित की है।

 


अन्य पोस्ट