कवर्धा

बारिश से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग
08-Nov-2025 8:00 PM
बारिश से खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग

किसान कांग्रेस ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 8 नवंबर। बेमौसम वर्षा से धान की फसल प्रभावित होने के मामले में किसान कांग्रेस ने किसानों को आर्थिक सहायता देने की माँग की है। इस संबंध में संगठन ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान कुछ किसान धान की सड़ी हुई बाली लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और कहा कि बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें गिरकर खराब हो रही हैं।

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा-धान की फसल खेतों में नमी और पानी के कारण सडऩे लगी है। फसल बीमा योजना के साथ-साथ राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराकर आपदा प्रावधानों के अंतर्गत मुआवज़ा दिया जाए।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष होरी साहू ने कहा —उत्पादन लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है। हम किसानों के लिए शत प्रतिशत मुआवज़े की माँग कर रहे हैं।

ज्ञापन में निम्न माँगें शामिल हैं-प्रभावित क्षेत्रों में फसल नुकसान का सर्वे किया जाए, आपदा राहत प्रावधानों के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए,  फसल बीमा दावा प्रक्रिया को तेज़ किया जाए।

ज्ञापन सौंपते समय होरी साहू, रवि चंद्रवंशी,गोपाल चंद्रवंशी,नवीन जायसवाल,मानिकांत त्रिपाठी,सौखी साहू,गुरुदत्त शर्मा,सुभाष पूरी,मनीष शर्मा,भीषण पांडेयचन्द्रसेन चन्द्रवंशी,प्रकाश पटेल,बीरेन्द्र चंद्राकर,रामदास पटेल, चेतन वर्मा,जलेश बघेल,आकाश केशरवानी,सुनील,राजा,अजीत,वैभव,राहुल,सुजल,वरुण जोशी,संजय सुरेश चंद्राकर सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट