कवर्धा
कवर्धा, 26 अक्टूबर। कबीरधाम जिले के थाना कवर्धा क्षेत्र के सुखताल में हुई युवक की हत्या मामले में पुलिस ने मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
घटना 24 अक्टूबर की रात की है। पुलिस के अनुसार ग्राम सुखताल निवासी प्रार्थी मुकेश वर्मा ने बताया कि रात में उनके घर के पास परछी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक युवक के साथ मारपीट की जा रही थी। कुछ ही देर बाद युवक को मुख्य द्वार के सामने खून से लथपथ हालत में पाया गया, जिसकी गंभीर चोटों के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस जांच में मृतक की पहचान विनोद साहू निवासी गसिंघनपूरी, चौकी पोड़ी, थाना बोड़ला के रूप में की गई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि मृतक और आरोपी के बीच पारिवारिक विवाद के चलते तनाव चल रहा था। इसी विवाद के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे विनोद की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही थाना कवर्धा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे में आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जिला पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी विवाद या मतभेद में हिंसा का सहारा न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


