कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 अक्टूबर। कबीरधाम जिले के थाना सहसपुर लोहारा क्षेत्र के ग्राम सिल्हाटी में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सभी चार आरोपियों को मात्र तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 24 अक्टूबर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिल्हाटी निवासी दिलीप जोशी के बेटे का एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद उन्होंने नितेश उर्फ नितिन वैष्णव से बाइक सावधानीपूर्वक चलाने का अनुरोध किया था।
इस दौरान विवाद बढऩे पर नितेश ने अपने साथियों हरीश वैष्णव, मीनेश वैष्णव और अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर दिलीप पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही थाना लोहारा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाके की घेराबंदी कर सभी आरोपियों को छुईखदान और आसपास के क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में नितेश उर्फ नितिन वैष्णव, हरीश वैष्णव, मीनेश वैष्णव तीनों निवासी ग्राम सिल्हाटी और अभिषेक शर्मा निवासी थाना लोहारा है। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए और गवाहों से पूछताछ की।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और समाज की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी विवाद या मतभेद की स्थिति में हिंसा का सहारा न लें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


