कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 8 अक्टूबर। कल कबीरधाम पुलिस ने एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 किलो से अधिक गांजा जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहसिन खान, निवासी भोपाल, ओडिशा से गांजा लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। वह नशीले पदार्थ को एक स्विफ्ट डिज़ायर कार में विशेष रूप से बनाए गए गुप्त चैम्बर में छिपाकर ले जा रहा था। जांच के दौरान पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। जांच में यह भी सामने आया है कि वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। हाल के महीनों में पुलिस द्वारा ऐसे कई मामलों में कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस ने वाहन और बरामद गांजा को जब्त कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे आपूर्ति श्रृंखला से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।


