कवर्धा

बोलेरो-ट्रक में भिड़ंत, 4 की मौत, 6 गंभीर
05-Oct-2025 9:43 PM
बोलेरो-ट्रक में भिड़ंत, 4 की मौत, 6 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला (कवर्धा), 5 अक्टूबर। नेशनल हाइवे-30 पर रविवार दोपहर अकल घरिया से लगभग एक किलोमीटर आगे, जबलपुर रोड पर नए बन रहे होटल के पास बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो चालक समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे। सभी यात्री कोलकाता से आए पर्यटक थे और कान्हा किसली घूमने के लिए दुर्ग से बोलेरो किराए पर ली गई थी। अचानक सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

घटनास्थल पर 4 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बोलेरो चालक भी शामिल है। वहीं 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे की भयावहता इतनी थी कि कई घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।


अन्य पोस्ट