कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 26 सितम्बर। युवती से सामूहिक बलात्कार के मुख्य आरोपी सहित तीनों आरोपियों को कबीरधाम पुलिस ने 36 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना महिला थाना कवर्धा में धारा 70(1), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। रिपोर्ट के अनुसार तीन युवकों ने पीडि़ता को जबरन बाइक पर बैठाकर सूनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य स्वयं मामले की मॉनिटरिंग करते रहे। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई विशेष टीम गठित की गईं।
इन टीमों ने अलग-अलग मोर्चों पर कार्रवाई की। इसी क्रम में बड़े पैमाने पर छापामार कार्यवाही की गई और पूरे जिले से लगभग 150 से 200 संदेहियों को थानों में लाकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ से मिले अहम सुरागों को तकनीकी शाखा की जानकारी और डिजिटल साक्ष्यों से जोडक़र आरोपियों की शिनाख्त सुनिश्चित की गई।
इसके बाद पुलिस टीमों ने सघन घेराबंदी कर तीनों आरोपियों जितेन्द्र खरे, नसीम अहमद उर्फ छोटू, मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु तीनों निवासी कवर्धा को हिरासत में लिया। कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पीडि़ता द्वारा की गई पहचान कार्यवाही में आरोपियों की पुष्टि हुई तथा आरोपियों ने अपराध को स्वीकार भी किया। जांच से यह तथ्य भी उजागर हुआ कि तीनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, जो चोरी जैसे मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं।


