कवर्धा

जंगल में जुआ, 8 गिरफ्तार
17-Aug-2025 6:54 PM
जंगल में जुआ, 8 गिरफ्तार

कवर्धा, 17 अगस्त। रेंगाखार पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के दिन शाम को जंगल के बीच चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर आठ जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। 15 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोतिनपुर जंगल के अंदर कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपये पैसों का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एसआई तरन दास दाहरिया के नेतृत्व में सउनि रोहित साहू हमराह साईबर टीम सउनि संजीव तिवारी, डीआरजी बल सउनि दिलीप सोनकर, की संयुक्त टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। जंगल के सूनसान इलाके में घेराबंदी की गई। पुलिस को देखते ही कुछ जुआड़ी भाग खड़े हुए, लेकिन आठ जुआरी पुलिस के शिकंजे में आ गए। मौके पर पकड़ाए आरोपी में उमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल दोनों निवासी रेंगाखार, जिला कबीरधाम, चन्द्रदीप, तेजलाल बढ़ई, मनीष सिंह तीनों निवासी म.प्र., परसराम साहू, लोहारीडीह, जिला कबीरधाम, कौशिक सरकार, चुलेश यादव  दोनों निवासी साल्हेसवारा, जिला केसीजी है। मौके से  नगद राशि 54,700 रु.,  8 मोबाइल  अनुमानित क़ीमत  58,000,  ताश की गड्डी व प्लास्टिक चटाई  बरामद की गई।


अन्य पोस्ट