कवर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 अगस्त। नेशनल हाईवे-30 रायपुर जबलपुर मार्ग पर पर ग्राम चोरभट्टी के पास मंगलवार दोपहर को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सभी के पैर बुरी तरह टूट गए, जबकि दो को सिर में भी गहरी चोट आई है। हादसे के समय किसी भी बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।
घटना की सूचना मिलते ही बोड़ला थाना के इमरजेंसी ड्यूटी में लगे डायल 112 की टीम के आरक्षक घनश्याम पटेल और चालक गोविंद ने तुरंत पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला पहुंचाया। डॉक्टरों की टीम ने तीनों का प्राथमिक इलाज किया, लेकिन सिर में गंभीर चोट और अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मंगलवार दोपहर 2.30 से 3 बजे के बीच मुंगेली से बाइक नंबर सीडजी 04 क्यूए 3923 अपने दो सालों -किरण चेलक और आशीष लहरे के साथ सरोदा बांध के पास स्थित गांव हाथीडोब गुनिया वैद से मिलने आए थे वहां से वे भोरमदेव मंदिर दर्शन करने आए थे। दर्शन के बाद वे बंजारी होते हुए वापस मुंगेली की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक, साप्ताहिक बाजार से लौट रहे बिजुउ राम (निवासी शक्ति पानी) की बाइक नंबर सीजी 09 जेक्यू 6989 से आमने-सामने टकरा गई। किरण चेलक बाइक चला रहा था, बीच में आशीष लहरे और पीछे जीजा मनोज जांगड़े बैठे थे। हादसे में किरण चेलक और आशीष लहरे दोनों के पैर बुरी तरह टूट गए, बाइक में सबसे पीछे बैठे मनोज को कुछ नहीं हुआ जबकि बिजुउ राम का भी पैर टूट गया और सिर में चोट आई।
डॉक्टरों के अनुसार, किरण और बिजुउ राम के सिर की चोट गंभीर है और हादसे में काफी मात्रा में खून बहा है।